Homeभीलवाड़ा78 लाख रु का गबन करने के आरोप में तत्कालीन सचिव और...

78 लाख रु का गबन करने के आरोप में तत्कालीन सचिव और सरपंच गिरफ्तार, 10 साल से चल रहे थे फरार

भीलवाड़ा । शाहपुरा पुलिस ने सरकारी कोष में 78 लाख रु का गबन करने के मामले में 10 साल से फरार चल रहे आरोपी तत्कालीन सचिव श्याम लाल जाट और सरपंच गणपत लाल खटीक को गिरफ्तार करने में कामियानी हासिल की है सचिव पर 5 हजार रु का ईनाम घोषित था । शाहपुरा थाना प्रभारी सुरेश चंद ने बताया की दिनांक 18.03.2016 को प्रार्थी गणेश नारायण शर्मा निवासी पथिक नगर थाना सुभाषनगर भीलवाड़ा हाल अधिकारी पंचायत समिति शाहपुरा ने थाना शाहपुरा पर एक रिपोर्ट देकर बताया की तत्कालिन ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव पंचायत फुलिया खुर्द हाल ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव एवं सरपंच द्वारा रिकार्ड खुर्द बुर्द करने के संबंध मे कमेटी घटित की गई एवं कार्यालय के पंचायत प्रसार अधिकारी की रिपोर्ट अनुसार ग्राम पंचायत कार्यालय का रिकार्ड वर्ष 2010 से 2015 तक का आधा अधुरा उपलब्ध पाया गया तथा इस अवधि के दौरान विभिन्न बैंको मे राजकीय राशि 8398700 जमा होकर कुल उठायी गई राशि 7860973 रू पाई गई । जिसका बैंक से निकाली गई राशि 7860973 रू का लेखा रेकार्ड उपलब्ध नहीं होने से स्पष्ट है कि उक्त राशि का तत्कालीन सरपंच व ग्राम सेवक द्वारा गबन कर लिया गया है उक्त रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की ओर विशेष टीम का गठन आरोपियों को पकड़ने के लिए किया। टीम को सुचना मिली कि थाना शाहपुरा की वांछित अपराधी श्यामलाल जाट पिता छीतरमल जाट उम्र 59 साल जाती जाट निवासी जाटो का मोहल्ला माण्डल जिला भीलवाडा तत्कालिन ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव पंचायत फुलिया खुर्द हाल .ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव ग्राम पंचायत बन का खेडा पंचायत समिती कोटडी जिला भीलवाडा जो काफी दिनो से फरार है जो 5000 हजार रुपये का ईनामी अपराधी है जो अधिकतर घर से बाहर रहता है और काफी दिनों बाद थाना कोटडी सर्किल मे नजर आया है। जिस पर गठित टीम ने आरोपित को कोटडी के पास से से गिरफ्तार किया तत्पश्चात उक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये तत्कालिन सरपंच गणपत लाल खटीक पिता मागीलाल खटीक उम्र 46 साल जाती खटीक निवासी कल्याणपुरा ढिकोला तत्कालिन सरपंच ग्राम पंचायत फुलिया खुर्द थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा को ढिकोला के पास से से गिरफ्तार किया । इन वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए राजेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा के निर्देशन में एवं  ओम प्रकाश वृताधिकारी, वृत शाहपुरा के सुपरविजन में  सुरेष चन्द थानाधिकारी, थाना शाहपुरा के नेतृत्व में विषेष टीम का गठन किया गया। टीम में पिताम्बर स उ नि थाना शाहपुरा,  महावीर प्रसाद हैड कांस्टेबल,  महेन्द्र सिहं, अरविन्द सिहं और बदन सिंह शामिल थे  ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES