Homeराष्ट्रीयकरनाल में चलती मालगाड़ी से 8 कंटेनर गिरने से टूटा 3 किमी...

करनाल में चलती मालगाड़ी से 8 कंटेनर गिरने से टूटा 3 किमी रेलवे ट्रैक, 14 ट्रेनें रद्द

हरियाणा के करनाल में आज सुबह तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से करीब 8 कंटेनर गिर गए. कंटेनर गिरने की वजह से बिजली लाइन और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है. रेलवे अधिकारियों ने दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनों का संचालन रोक दिया है. 

इस रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. मालगाडिय़ों का संचालन रोक दिया गया है. इस रूट पर रोजाना 60 से 70 रेल गाडिय़ां गुजरती हैं. जानकारी के अनुसार रेलवे लाइन पर कंटेनर गिरने से ट्रैक को काफी नुक्सान पहुंचा है और इसी वजह से कुछ गाडिय़ों के रद्द कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. कंटेनरों को ट्रैक से हटाने का काम किया जा रहा है. सूचना यह भी है कि मालगाड़ी के पिछले पहिये डिरेल हुए हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक्सल टूटने के कारण यह हादसा हुआ है. झटके लगने के बाद मालगाड़ी से कंटेनर नीचे जा गिरे. मालगाड़ी से कंटेनर गिरने की जांच शुरू हो गई है. इसके लिए अधिकारी निरीक्षण यान वाली ट्रेन से पहुंचे हैं. फिलहाल मौके पर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. हादसे के बाद रेलवे ने दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस और अंबाला-पानीपत एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.

ट्रेनों का संचालन शीघ्र करने की तैयारी

इस दौरान रेलवे अधिकारी तेजी से काम कर रहे हैं, ताकि ट्रेनों का संचालन शीघ्र हो सके। अधिकारियों का कहना है कि पहले एक लाइन चालू कर दी जाएगी, ताकि संचालन शुरू हो सके और उसके बाद दूसरी लाइन पर काम किया जाएगा। घटना से लोगों को कोई चोट नहीं पहुंची है, लेकिन रेलवे अधिकारी ने सभी आवागमन को सावधानीपूर्वक बंद कर दिया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES