8 को होगी मतगणना
भीलवाड़ा 24 नवम्बर/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) आम चुनाव-2020 हेतु जिले के समस्त जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों तथा समस्त पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना 8 दिसम्बर को राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय, तिलक नगर, भीलवाड़ा में पंचायत समितिवार होगी।
श्री नकाते ने बताया कि मतगणना दो चरणों में प्रारंभ होगी। मतगणना का प्रथम चरण 8 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक होगा जिसके अन्तर्गत समस्त पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना कार्यवाही होगी। द्वितीय चरण अपरान्ह 1 बजे से मतगणना समाप्ति तक चलेगा जिसके अन्तर्गत जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना कार्यवाही होगी।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |