सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी थाना पुलिस ने 8 माह से फरार 10 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया, अवैध मादक पदार्थ के मामले में फरार चल रहा था आरोपी, कोटड़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता । पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य व कोटड़ी वृताधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देशन व महावीर प्रसाद थानाधिकारी के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त 10 हजार का इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया । पुलिस के अनुसार 5 जनवरी 2025 को शंकरसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना हनुमाननगर द्वारा कार्यवाही करते हुए कन्टेनर से 978 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर शाहरूख मोहम्मद पुत्र मुनीर खां भाटी मुसलमान उम्र 22 साल निवासी गुर्जरों का मोहल्ला नानणा थाना दूदू जिला जयपुर ग्रामीण तथा सचिन गुर्जर पुत्र रामजीवण गुर्जर उम्र 18 साल 6 माह निवासी शयोपुरा थाना नरेना जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा । अवैध गांजा तस्करी में फरार सहअभियुक्त रामनारायण जाट पुत्र लालाराम जाट उम्र 31 साल निवासी ठीकरिया कलाँ थाना मारोठ जिला कुचामन डीडवाना की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा 10 हजार रूपयें का इनाम घोषित किया । अनुसंधान में फरार रामनारायण जाट अवैध गांजा परिवहन करते पुलिस थाना मौखमपुरा जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा गिरफ्तार किया जाकर न्याालय में भेजा । फरार रामनारायण जाट को प्रोडेक्शन वांरट के तहत उपकारागृह सॉभरलेक जयपुर ग्रामीण से गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लिया ।।
पुलिस की गठित विशेष टीम :- महावीर प्रसाद थानाधिकारी पुलिस थाना कोटडी, मनीष कुमार कानि., मोती राम कानि., राकेश कानि.. हनुमान कानि. आदि रहे ।।