Homeराजस्थानअलवर83 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी, भीलवाड़ा सहित पांच उपखंड में...

83 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी, भीलवाड़ा सहित पांच उपखंड में नए अधिकारी पदस्थापित

भीलवाड़ा। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने सोमवार देर शाम 83 आरएएस अधिकारियों की तबादला और पदस्थापन सूची जारी की जिसमे भीलवाड़ा सहित पांच उपखंड में नए अधिकारियों को पदस्थापित किया है । भीलवाड़ा उपखंड में दिव्यराज सिंह चुंडावत को लगाया है जो पहले जहाजपुर में सेवाएं दे रहे थे । वही जिले के आसींद उपखंड में राम कुमार ताड़ा को पदस्थापित किया है ताड़ा परबतसर (डिडवाना – कुचामन) से ट्रांसफर होकर आ रहें है । इसी प्रकार गंगापुर में राजेश कुमार, मांडल में छोटू लाल शर्मा जो चित्तौड़गढ़ उपखंड मजिस्ट्रेट थे । शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड का मजिस्ट्रेट राजकेश मीना को बनाया है जो डिडवाना से आ रहे है । आपको बता दे इससे पहले भी प्रदेश में आर ए एस अधिकारियों को दो बार इधर से उधर लगाया था ।  6 सितंबर को 386 आर ए एस अधिकारियों की तबादला सूची जारी हुई थी उसके बाद 23 सितंबर को 183 आर ए एस की जिम्मेदारी बदली थी । इस प्रकार एक माह में कुल 652 प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका में फेरबदल हुआ है । इन तीन सूचियों में करीब 50 अधिकारी ऐसे है जिनकी सूची में एक से ज्यादा बार भूमिका बदल चुकी है या उनकी जिम्मेदारी में कोई न कोई संशोधन हुआ है । सोमवार देर शाम जारी हुई सूची में 42 अधिकारी ऐसे है जिनका रिक्त स्थान पर तबादला हुआ है जबकी 10 एडीएम और 39 sdo को भी पोस्टिंग मिली है 5 आर ए एस अधिकारी ऐसे है जिनके तबादले निरस्त हो चुके है जबकी एक अधिकारी को अतिरिक्त चार्ज सोपा है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES