Homeभीलवाड़ा9 अप्रैल को नववर्ष व 14 अप्रैल को समरसता दिवस मनाएगा राजस्थान...

9 अप्रैल को नववर्ष व 14 अप्रैल को समरसता दिवस मनाएगा राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय)उपशाखा रायपुर

किशन खटीक

रायपुर 30 मार्च, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा रायपुर की की बैठक राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में संभाग संगठन मंत्री तेज बहादुरसिंह के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य नरेश टांक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। तहसील मंत्री बृजेश कुमार सैनी ने बताया कि 9 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा व 14 अप्रैल समरसता दिवस, जनमत परिष्कार, होली मिलन, नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजन को लेकर चर्चा की गई। 14 अप्रैल को समरसता दिवस सहित समस्त कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ होंगे आदि का निर्णय सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में संजय कुमार, जिला संगठन मंत्री रमेशचंद्र वैष्णव, पर्यवेक्षक लक्ष्मण सिंह शेखावत, नारायण लाल कुमावत आदि ने भी अपने विचारों से संगठन को मजबूत करने का पाथेय प्रदान किया। बैठक में दिनेश चंद्र लाड, संपत सुथार, भगवती लाल सुथार,भूपेंद्र कुमार नामा, रामेश्वर लाल, डॉक्टर प्रकाश चंद्र दायमा, भंवरलाल कुमावत, जयराम बलाई, धर्मेंद्र वर्मा, मुकेश कुमार सैनी, मुकेश कुमार शर्मा, गोपाल लाल कुमावत सहित तहसील कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES