Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपनवाड़ में 9 दिवसीय रामलीला का समापन हुआ

पनवाड़ में 9 दिवसीय रामलीला का समापन हुआ

स्मार्ट हलचल। देवली/टोंक|पनवाड़ में 25 नवम्बर से प्रारंभ हुई 9 दिवसीय रामलीला का समापन 30 नवम्बर को हुआ।कार्यकम के आखरी दिन रामलीला की महाआरती में मुख्य अथिति एडवोकेट रणजीत सिंह बैरवा रहे।इस दौरान रामलीला के कलाकारों एवं आयोजकों ने मुख्य अथिति का तिलक लगाकर स्वागत् किया।मुख्य अथिति ने अपने सम्बोधन में राम के आदर्शो को जीवन में अपनाने का आव्हान किया। रामलीला के आखरी दिन राम रावण युद्ध,लंका विजय,राम के राज्याभिषेक का सुन्दर वर्णन के साथ कलाकारों ने अभिनय किया।रामलीला देखने के लिए पनवाड़ सहित आस- पास के कई दर्शकों नें सम्मेलित होकर कार्यक्रम को भव्य रूप से सफल बनाया।इस दौरान कई गणमान्य नागरिकों ने रामलीला कार्यक्रम के लिए सहयोग राशि भेंट कर के धार्मिक आयोजनों को बढ़ाया देने पर जोर दिया।देर रात तक चली रामलीला के अन्त में सभी कलाकारों ने ग्रामवासियों को धन्यवाद अर्पित किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES