Homeभीलवाड़ाखेत पर कब्जा करने आए 9 बदमाश गिरफ्तार, भेजा जेल माननीय कार्यपालक...

खेत पर कब्जा करने आए 9 बदमाश गिरफ्तार, भेजा जेल माननीय कार्यपालक मजिस्ट्रेट के फैसले का किया स्वागत

थांवला।स्मार्ट हलचल| समीप के ग्राम लाडपुरा में शनिवार शाम को कोला की ढ़ाणी निवासी एक परिवादी के खेत को कब्जाने के लिए बदमाशी करने की फिराक में अलग अलग गांवों के मजदूरों की टीम बनाकर खेत में तारबन्दी और सीमाबन्दी कराने आए 9 आरोपियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर रियांबड़ी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपियों के अपराध की प्रवृति को देखते हुए कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। इधर ग्रामीणों सहित लाडपुरा सरपंच ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए त्वरित कार्रवाई पर थांवला पुलिस का आभार जताया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाने के आसूचना अधिकारी श्यामलाल को शनिवार शाम करीबन 5.30 बजे सूचना मिली कि ओमसिंह पुत्र खीवंसिह निवासी रावतखेड़ा की लाडपुरा सरहद में आई हुई जमीन पर कुछ लोग पीक-अप में तारबन्दी के खंभे लेकर आए है और लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा है, समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो खूनखराबा हो सकता है। ड्यूटी अधिकारी चन्द्रप्रकाश हैड कांस्टेबल तुरंत टीम लेकर मौके पर पहुंचे जहां दीपेश दमामी पुत्र शिवप्रसाद निवासी गोविन्दगढ़, वही के किसी दलाल की खरीदशुदा जमीन पर कब्जा करने के लिए टीम लेकर मौके पर आया हुआ है, जो मजदूरी बनकर तारबन्दी करने और लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा थे, पुलिस की समझाईश के बाद भी आरोपी दीपेश और उसकी टीम के पुष्पेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी चाचियावास अजमेर, शिवराज पुत्र मूलचन्द गुर्जर निवासी घूघरा अजमेर, महेन्द्र पुत्र हरजीराम कालबेलिया, निवासी घूघरा, अजमेर, अक्षय पुत्र पप्पूराम गुर्जर, निवासी अजमेर, कुलदीप पुत्र श्यामबाबू खंगार, निवासी अजमेर, सुनिल पुत्र प्रहलाद तेली निवासी वैशाली नगर अजमेर, सागर पुत्र दीपक वाल्मिकी अजमेर, राजू पुत्र कैलाश कालबेलिया पुलिस की समझाईश को दरकिनार कर मौके पर हो हल्ला करने लगे तब पुलिस ने मौके से शांतिभंग के आरोप में उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर रियांबड़ी कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, मजिस्टे्रट ने आरोपियों की मंशा और अपराध की प्रवृति को देखते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। इधर दूसरी ओंर परिवादिया जनता देवी पुत्र नेमाराम ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर बताया कि आरोपी लूट की नियत से खेत पर कब्जा करने आए और महिलाओं के साथ बदसलूकी की, पुलिस ने परिवाद दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की मंशा पर पानी फेरने में सी.आई. अशोक झांझडिया, एचसी चन्द्रप्रकाश, श्यामलाल, रामशरण का विशेष योगदान रहा। ऐसा पहला मामला नहीं है जिसमें जमीनी विवाद को खूनखराबें का रंग देने के लिए दलालों द्वारा ऐसा कृत्य किया गया हो इससे पूर्व भी आपसी झगड़े की जमीन का ईलाकें में औने पौने दामों में सौदा कर बदमाशों के जरिए उसे खाली कराने का ठेका दलालों द्वारा दिया जा रहा है। जमीन की बढ़ती कीमतों के चलते इलाके में इस प्रकार के गिरोह सक्रिय हो रहे है। लाड़पुरा सरपंच जगाराम रावत, धर्मसिंह, मदनसिंह, देवीसिंह, बाबूसिंह, सोहनसिंह शंकरसिंह आदि ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट के फैसले और पुलिस के तुरंत एक्शन का आभार व्यक्त करते हुए ईलाके में पनपते ऐसे गिरोहों की कमर तोडऩे वाली कार्रवाई करार दिया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES