Homeभीलवाड़ा90 दिन की कठोर साधना "तपस्वी रत्न" पुजारी धनराज शर्मा की आज...

90 दिन की कठोर साधना “तपस्वी रत्न” पुजारी धनराज शर्मा की आज पूरी होगी

भीलवाड़ा:– ऐतिहासिक हमीरगढ़ कस्बे के पास इसकी सादी ग्राम में 90 दिन से साधना कर रहे हैं, “तपस्वी रत्न” पुजारी धनराज शर्मा 11 अक्टूबर को साधना पूरी करके बाहर लौटेंगे! मेवाड़भूमि के प्राचीन कस्बा हमीरगढ़ के पास स्थित सादी ग्राम स्थित है, श्री नाकोड़ा भैरवनाथ मंदिर के पंचम पाट्टौत्सव के अवसर पर 12 जुलाई से यहां पर साधना कर रहे हैं, पंडित धनराज शर्मा 50 दिन तक केवल गोमूत्र के आधार से साधना की थी, साधना के प्रथम चरण में वह प्रतिदिन एक चम्मच गोमूत्र ही लेते थे, 50 दिवसीय साधना पर जैन साध्वी कुमुदलता जी ने उनको सुभाष नगर भीलवाड़ा चातुर्मास के कार्यक्रम में “तपस्वी रत्न” से संबोधित कर सम्मानित किया! पुजारी धनराज शर्मा ने 50 दिवसीय साधना के बाद अगले दूसरे चरण 40 दिन की “कठोर साधना” उन्होंने एक पांव पर खड़े रहकर, एक माला का जाप करके, एक माला पूर्ण होते ही श्रीफल (खोपरा), घी और शक्कर की आहूति हवनकुंड में देते थे, 40 दिवसीय निरंतर यह साधना दिन रात बिना भोजन किए, बिना पानी पिए, बिना नींद निकाले उन्होंने यह कठोर साधना की, 11 अक्टुबर शनिवार को साधना पूरी करेंगे, पर्ण कुटिया से बाहर निकल कर देव दर्शन करेंगे और सभी भक्तों को आशीर्वाद देंगे! 2 सितंबर से निरंतर है “पर्ण कुटिया” में वह यह साधना कर रहे हैं, 11 अक्टूबर शनिवार को 90 दिन की साधना उनकी पूरी होगी और वह भक्तों के बीच आ जाएंगे! इस अवसर पर दोपहर में उनकी हजारों भक्तों द्वारा पूरे गांव में शोभायात्रा यात्रा निकाली जाएगी, सांय 5:15 बजे छप्पन भोग लगेगा और महाप्रसादी का आयोजन भी होगा और रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन मंदिर प्रांगण होगा, इस भव्य भजन संध्या को श्री नाकोड़ा जैन तीर्थ क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक किशोर जी और जोधपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका खुशबू कुम्भट, मेवाड़भूमि के प्रसिद्ध भजन गायक दिनेश पहुना अपनी भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देंगे! इस पावन अवसर पर भक्तों द्वारा उनका वंदन अभिनंदन भी किया जाएगा! उन्होंने यह कठोर साधना श्री सगस जी महाराज और श्री नाकोड़ा भैरवनाथ की आज्ञा से विश्व कल्याण के लिए की, संपूर्ण विश्व का कल्याण हो इसी उद्देश्य को लेकर यह की गई साधना पूर्ण हो जाएगी!

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES