आसींद । गौ रक्षक सत्यवादी वीर तेजा जी महाराज के 921वीं जन्मजयन्ती के उपलक्ष मे बराना गांव में निशान एवं जोत यात्रा निकाली गई। जो बराना तेजा जी महाराज के स्थान से शुरु होकर पुरे गांव मे ढोल बजाकर बड़ी धुमधाम से भक्त नाचते गाते तेजा जी महाराज के जयकारे के साथ खाकूलदेव जी महाराज के स्थान पर निशान एवं जोत लेकर गये इसके बाद बराना से 3 किलोमीटर पैदल चलकर सेकडो कि संख्या मै ग्रामीण ठिकरिया खेंडा तेजा जी महाराज के मंदिर पहुंचे वहा पर समस्त ग्राम वासीयो के द्वारा पैदल यात्रीयो को माला पहनाकर तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद तेजा जी महाराज के थान पर निशान चढ़ाया गया वह जोत को मन्दिर मे रख कर खीर ओर पुडी का प्रसाद ग्रहण किया।