सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन गया, जिसमें 93 मरीजों की जांच की गई । समाज सेवी श्याम सुंदर श्रोत्रिय ने बताया कि जिला अन्धता नियंत्रण सोसायटी भीलवाड़ा, श्री भूरालाल शोभाग सिंह बाबेल चैरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा, लायंस क्लब वेलफेयर ट्रस्ट भीलवाड़ा, जीतो लेडीज विंग भीलवाड़ा चेप्टर के संयुक्त सहयोग में सवाईपुर के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया, सुबह 10:30 बजे शिविर की शुरुआत हुई, जो दोपहर 3:00 बजे तक चला, जिसमें डॉक्टर अंशु बोरिया ने 93 मरीजों की जांच की गई । जिसमें से 22 मरीजों का ऑपरेशन होगा । वही भामाशाह जानकी लाल बांगड़ के द्वारा 80 जरुरत मंदों को कंबले वितरण किये । जिस दौरान शिविर प्रभारी नाथूलाल छाजेड़, सहयोगी एल बी रांका, विनोद जैन, त्रिलोक सोनी, राजेंद्र प्रसाद बल्दवा, गोपाल तेली, प्रेमशंकर श्रोत्रिय आदि कई मौजूद रहे ।।