पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । नवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया , जिससे उसकी हालत बिगड़ गई । उसे इलाज के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के हरणी महादेव रोड नया समेलिया का है । यहां रहने वाले मनोज कनौजिया की 16 साल की नाबालिग बेटी सोनी ने अज्ञात कारणों के चलते 20 जून को किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया , जिससे उसकी हालत बिगड़ गई । उसे इलाज के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां छात्रा की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे आईसीयू में शिफ़्ट किया गया । जहां शनिवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने छात्रा का पोस्टमार्टम करवाने के बाद छात्रा का शव परिजनों को सुपुर्द किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की । छात्रा के पिता एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं और छात्र नवी क्लास में पढ़ाई कर रही थी । परिजनों के मुताबिक घर पर सब कुछ ठीक था किन कारणों से उसने जहर खा लिया इसका उन्हें भी कुछ पता नहीं है । फिलहाल छात्रा की मौत के बाद परिवार में दुख का माहौल है ।