कोच शेराराम के मार्गदर्शन में किया शानदार प्रदर्शन
संजय बागड़ी
(नीमराना)स्मार्ट हलचल|हाल ही में 9वीं पैरा तैराकी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक सीकर में आयोजित हुई। राजस्थान के कई जिलों के खिलाड़ीयों ने इसमें भाग लिया। हरीश कुमार ने अपनी कैटेगरी एस5 में सौ मीटर बैकस्टॉक में स्वर्ण पदक हासिल किया और 50 मीटर में सिल्वर मेडल भी हासिल कर एक रिकॉर्ड कायम किया।
क्षेत्र के लोगों ने फोन कोल ओर सोशल मीडिया के माध्यम से दी बधाईयां
जोधपुर पैरा स्पोर्ट्स एकेडमी “द कैपिटल स्पोर्ट्स” के खिलाड़ी नीमराना के पास रोडवाल गांव निवासी हरीश कुमार ने हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय पैरा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किए।
उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के पीछे कोच शेराराम की कड़ी मेहनत और निरंतर मार्गदर्शन रहा।
अपने अनुशासन और समर्पण से साबित कर दिया कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती – शेराराम
कोच शेराराम ने बताया कि हरीश कुमार ने अपने अनुशासन और समर्पण से साबित किया है कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
अध्यक्ष जवान गोस्वामी और सिंघानिया यूनिवर्सिटी का स्टाफ ने भी उनको बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


