बनेड़ा :- क्षेत्र के सरदार नगर में निधि संग्रह कर रही भक्तों की टोली हर घर से निधि समर्पण कर रही थी तो सरदार नगर के हवेली के चौक में पहुचीं टोली को देखकर ललित माली माली की 9 वर्षीय पुत्री योगेश्वरी ने अपना गुलक फोड़कर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु 200 रु का निधि समर्पण किया । छोटी बच्ची के मन की भावना को देखकर गांव वाले बोले राम सब में है । इस दौरान शिवा माली अध्यक्ष बजरंग दल,स्टार खिलाड़ी माहवारी तेली,कालू जाट,छोटू माली,ललित माली,करण माली सहित भक्तो की टोली मौजूद थी।