बूंदी- स्मार्ट हलचल|FRT कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिसमें बताया गया है कि FRT कर्मचारियों में वेतन वृद्धि सुरक्षा व बीमा राशि को 50 लाख से एक करोड़ करने वह ₹26 प्रतिदिन का वेतन नहीं दिया गया है जिसके समस्त एरियर भुगतान की मांग तथा पार्टी कर्मचारियों के किसी कारण से कार्य करते हुए या ना करते हुए अनैतिक दुर्घटना होती है तो परिवार के किसी सदस्य के संविदा पर लगाया जाने तथा मेडिकल सुविधा पर छुट्टी व मेडिकल लीव व हफ्ते में एक छुट्टी मिले। इन सब मांगों को लेकर FRT कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में उनकी मुख्य मांगों में शामिल है
बूंदी सिटी में गाड़ी बढ़ाने व वेतन वृद्धि सुरक्षा उपकरण बकाया वेतन का भुगतान व साप्ताहिक अवकाश।
इन सब मांगों को लेकर कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि उनकी मांगों पर जल्दी ध्यान नहीं दिया गया तो वह काम का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे इस दौरान पार्षद संदीप देवगन व पार्षद हरि शंकर सुमन व बनवारी कराड व देवराज गुर्जर एवं मनीष सिसोदिया साथ रहे।