भीलवाड़ा । बीते दिनों मांडल कस्बे के यक्षीणी माता मंदिर में हुई चोरी का मांडल, हमीरगढ़ थाना पुलिस ओर साइबर सेल ने खुलासा करते हुए आरोपित चोर देवी लाल रावत निवासी गणेशपुरा पहुना थाना राशमी चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही आरोपित से चोरी का माल बरामद करने में भी पुलिस ने सफलता हासिल की है । एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा चोरी ओर नकबजनी जैसी वारदाते में वांछित अपराधियो की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है । मंदिर में चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार करने के लिए अलग अलग टीमों ने मंदिर के आस पास लगे 20 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बारीकी से निरीक्षण किया । आरोपियों की तलाश के दौरान आरोपी काना लाल उर्फ कन्हैया लाल नायक को गंगरार थाने से प्रोडक्शन वारंट लेकर जांच शुरू की । इस दौरान आरोपित देवीलाल रावत, राजमल कामड और हिम्मत सालवी को नामजद किया । जिनसे पता चला की उक्त चोरी में आरोपित देवीलाल शामिल है जिसके बाद टीम ने तलाश शुरू कर देवीलाल को गिरफ्तार कर लिया । एएसपी सहाड़ा रोशन लाल पटेल के निर्देशन और मांडल वृताधिकारी मेघा गोयल के सुपरविजन में टीम का गठन किया । मांडल थाना प्रभारी विक्रमसिंह सेवावात के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया । पुलिस के अनुसार 20 जून 2025 को प्रार्थी बिहारीलाल सारस्वत ने चोरी का मामला दर्ज करवाया था जिसमे बताया की 19 जून की रात को वह मंदिर में पूजा करके मंदिर के पट बंद कर घर चले गए थे । अगले दिन सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो ऑफिस के ताले टूटे मिले दानपात्र का ताला भी टूटा हुआ था इसके बाद पुजारी भारमल माली ने चोरी की सूचना दी । सामान की जांच की तो पता चला मंदिर से माताजी के सिर के चांदी के दो मुकुट, दानपात्र की नकदी और सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर गायब मिली जो अज्ञात चोर चुरा कर ले गए । जिसके बाद मांडल थाने में मामला दर्ज करवाया । उक्त मामले के खुलासे के लिए टीम का गठन किया और जांच शुरू कर आरोपित देवीलाल को गिरफ्तार कर लिया और उससे चोरी का माल बरामद कर लिया ।