Homeभीलवाड़ारात्रि के समय में माईन्स से मोटरे व इलैक्ट्रानिक सामान चोरी करने...

रात्रि के समय में माईन्स से मोटरे व इलैक्ट्रानिक सामान चोरी करने वाले 2 शातिर आरोपी गिरफतार

गंगापुर – धर्मेन्द्र सिंह जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रोशन पटेल अति. पुलिस अधीक्षक सहाडा व हरजीराम आरपीएस वृत्ताधिकारी गंगापुर के सुपरविजन में थाना क्षेत्र व आस-पास के क्षेत्रो से लगातार हो रही मोटरे व इन्वेटर, बैट्रीया, केबल की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु गठित टीम द्वारा कार्यवाही कर मोटरे व इन्वेटर, बैट्ररीया, केबल की घटना कारित करने वाले 2 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरणः
दिनांक 18 जुलाई को प्रार्थी संजय माली पिता प्रेमलाल माली उम्र 28 साल निवासी मेजा थाना माण्डल जिला भीलवाडा हाल मुनिम यस माईन्स नाथ जी का खेडा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश करी कि दिनांक 15 जुलाई को मुझे जानकारी मिली कि माईन्स के ऑफिस का ताला टुटा हुआ है। जिस पर मैं माईन्स पर आया तो देखा तो आफिस का ताला तोडकर उसमें रखा सामान ल्युमिनश का दो किलो वाट का एक इन्वेटर, ल्युमिनश कम्पनी को दो बडी बैट्ररीया, एक पांच एचपी की मोटर, एक एचपी की छोटी मोटर तथा करीब 60 मीटर केवल अज्ञात चोर चुरा कर ले गये। गंगापुर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

टीम द्वारा किये गये प्रयास
घटना की गम्भीरता देखते हुए इस घटना का खुलासा करने के लिए लीलाधर मालवीय थानाधिकारी गंगापुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास से मिले सुराग तथा व तकनीकी तथा परम्परागत तरीके से आसुचना सकंलन कर अपराधियो के बारे में जानकारी की जाकर घटनाकारित करने वाले दोनों आरोपी पिन्टु खान तथा परमेश्वर कटवाल उर्फ राहुल उर्फ गना उर्फ फोरिया को डिटेन कर पुछताछ कर घटना करना कबूलने पर गिरफ्तार किया गया।

गिरफतारशुदा आरोपी
पिन्टु खान पठान पिता कमालुदीन पठान मुसलमान उम्र 30 साल निवासी खातन खेडी थाना बनेडा हाल चपरासी कालोनी थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा व
परमेश्वर कटवाल उर्फ राहुल उर्फ गना उर्फ फोरिया पिता बालु कटवाल जाति सॉलकी उम्र 22 साल निवासी घरटा थाना बनेडा हाल चपरासी कालोनी थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।

उपरोक्त में से पिन्टु खान के विरूद्ध पूर्व में तीन मुकदमे चोरीया के अपराध के तथा दो प्रकरण मारपीट के दर्ज होकर चालान हुआ है। यह आदतन अपराधी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES