चित्तौड़गढ़, बुधवार। स्मार्ट हलचल|राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला चित्तौड़गढ़ की समस्त उपशाखाओं के वार्षिक निर्वाचन और अधिवेशन दो चरणों में संपन्न होंगे।अतिरिक्त जिला मंत्री नर्बदा शंकर पुष्करणा ने बताया कि संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष(उदयपुर संभाग) और जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद्र सुथार ने उपशाखा निर्वाचन तिथियों की घोषणा कर विज्ञप्ति जारी की।इसके लिए जिले में सभी उपशाखों के निर्वाचन की घोषणा के साथ ही निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए सुथार ने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन की रीति नीति अनुसार निर्वाचन संपन्न कराने का आग्रह किया है।
जिला अध्यक्ष पूरण मल लौहार ने बताया कि 24 अगस्त को उपशाखा भूपालसागर,भदेसर, भैंसरोड़गढ़ ,चित्तौड़गढ़,कपासन व राशमी जबकि 31 अगस्त को बड़ीसादड़ी, बेगूं, डूंगला,गंगरार,निंबाहेड़ा उपशाखाओं के निर्वाचन होंगे।
जिला सभाध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि उपशाखाओं के निर्वाचन प्रदेश महासमिति सदस्य,जिला महासमिति सदस्य व उपशाखा कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए होंगे जिनमें सभाध्यक्ष एक,उपसभाध्यक्ष दो,एक- एक पद अध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष पुरुष, उपाध्यक्ष महिला,मंत्री,महिला मंत्री व कोष्याध्यक्ष के साथ ही सदस्य प्रतिनिधियों में अध्यापक,पंचायत समिति शिक्षक,वरिष्ठ अध्यापक,प्राध्यापक,प्रधानाचार्य,संस्कृत शिक्षा,महिला शिक्षक,प्रयोगशाला सहायक,शारीरिक शिक्षक,पुस्तकालयाध्यक्ष,सेवानिवृत शिक्षक,प्रबोधक,कंप्यूटर शिक्षक व पंचायत सहायक पदों पर निर्वाचन होंगे।