दिलखुश मीणा
सावर (अजमेर)@स्मार्ट हलचल|ग्राम रायनगर (झोपड़ा) की सिवायचक श्मशान भूमि पर एक बार फिर अवैध कब्जे का मामला सामने आने से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है। मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने सावर उपखंड अधिकारी आस्था शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कब्जा हटाने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि खसरा संख्या 61/1026 पर स्थित श्मशान भूमि पर जीतापुरा निवासी दुर्गालाल मीणा पुत्र माधु और बेराज निवासी लालचंद मीणा ने कब्जा कर रखा है। प्रशासन ने 17 जून 2025 को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी, लेकिन महज कुछ ही दिनों बाद पुनः कब्जा जमा लिया गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि कब्जाधारियों ने न केवल श्मशान भूमि बल्कि रास्तों और गली-नालियों तक पर अतिक्रमण कर लिया है। पंचायत द्वारा करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करवाया गया था, जो अब पूरी तरह बाधित हो गई है। इससे अंतिम संस्कार जैसे धार्मिक कार्यों सहित सामाजिक गतिविधियों में भी ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
गांव के बुजुर्गों ने चेतावनी दी कि श्मशान भूमि पर कब्जा करना समाज की आस्था और भावनाओं से खिलवाड़ है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ज्ञापन देने वालों में बुद्धिप्रकाश, महेंद्र रेगर, दुर्गालाल, पप्पूलाल, शैतान, परमेश्वर, रामेश्वर, कैलाश, दुर्गालाल रेगर, जगदीश, घीसा, रामराज, फोरू, गोपाल, छीतर, सुरजमल, उगमा, देवराज, रितेश, कालूराम सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।