!! बीएसएनएल ने ग्रामीण अंचल में बड़ाई भागीदारी !!
खेड़ारामपुर.स्मार्ट हलचल|मोबाइल नेटवर्क में बड़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए बीएसएनएल ने भी ग्रामीण अंचल में नए ओ एल टी (ऑप्टिकल लाइन टर्मिनल) स्थापित किए हैं। सब डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से कम दरों में अधिक सुविधा ग्राहकों को मिले इसके लिए बीएसएनएल लगातार प्रयास रत हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को कैथून क्षेत्र के खेड़ा रामपुर और आसपास के क्षेत्र में लोकेश सैनी द्वारा नया ओ एल टी स्थापित किया गया है।
लोकेश सैनी ने बताया ओ एल टी का उद्घाटन कैथून व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुनील जैन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बीएसएनएल विभाग के सहायक महाप्रबंधक सेतुपति राजा भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सेतुपति ने बताया कि भारत सरकार के प्रोजेक्ट डिजिटाइजेशन में फाइबर के प्लान ग्राहकों को कम धारों में अच्छी सुविधा मिलेगी।
समारोह में प्रदीप नागर , एरिया के इंचार्ज ओमप्रकाश मीणा कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी किशन सिंह राजावत एवं अनेक लोग उपस्थित रहे।