ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ शहर के मधुवन के निंबाहेड़ा मुख्य सड़क के मधुवन चौराहे पर आए दिन हो रहे एक्सिडेंट पर क्षेत्रवासियों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। मधुवन वासियों के अनुसार मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर और कॉलोनी के एंट्री कट पर कोई संकेतक बोर्ड नहीं होने की वजह से तेज गति से आने वाले वाहन से प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है, जिसके कारण कई बार कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है, कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हो चुके है।
क्षेत्रवासी अनिल भटनागर का कहना है कि स्पीड ब्रेकर अथवा बेरीकेट एवं संकेतक बोर्ड लगाये जाए जिससे दुर्घटनाएं रोकी जा सके, आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से लोगों का मुख्य सड़क पर आने का डर बना हुआ है।
स्थानीय निवासी राजेन्द्र जांगिड़ का कहना है कि निंबाहेड़ा मुख्य सड़क पर मधुवन के एंट्री कट को सही नहीं बनाया गया है जिसे समय रहते गड्ढे भरकर सही किया जाना होगा। अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
ज्ञापन के दौरान नारायणसिंह सारंगदेवोत, सत्यवीर कौशिक, दिनेश आगल, प्रह्लाद पाराशर, अर्जुनसिंह शक्तावत, सुरेश न्याति, झमकलाल सुखवाल, अनूप जैन, एसके सचान, शक्ति सिंह राणावत, गिरीश शर्मा सुधीर मेहता, पूर्व पार्षद जगदीश जांगिड़, नरेंद्र गदिया, भगवतीलाल सुखवाल, राकेश शास्त्री, गोपाल शर्मा, उमेश त्रिपाठी, राजेंद्र जांगिड़ , घनश्याम शर्मा, दिनेश बंसल, विपिनसिंह, धर्मचंद सुवालका, पंकज गदिया, प्रमोद शर्मा, गोपाल मौड़, अर्जुनदेव चौहान, दीपक जैन सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र जांगिड़ एव क्षेत्रवासियों ने कहा कि अगर सात दिवस में सड़क सुरक्षा को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हुई, ओर स्थाई समाधान नही हुआ तो आगामी दिनों में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।