स्मार्ट हलचल दूनी|प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अनुमति से संगठन के महासचिव ललित तूनवाल ने देवली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमहादेव मीणा को पत्र जारी कर नियुक्त किया है।देवली उप प्रधान मीणा को दूसरी बार ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति मिलने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा,प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं जन जन के लाडले टोंक सवाई माधोपुर के लोकप्रिय सांसद हरीश चन्द्र मीना का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।मीणा ने कहा की मुझे दी गई इस जिम्मेदारी का मैं पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा। और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करते हुए संगठन को सशक्त बनाने हेतु सदैव प्रतिबद्ध रहूंगा।महादेव मीणा के दूसरी बार ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके समर्थकों पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों मिलने वालों आदि ने व्यक्तिगत व सोशल मीडिया द्वारा बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।