धौलपुर ।स्मार्ट हलचल|42 वीं जिला स्तरीय सब जूनियर नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय धौलपुर सिटी कोतवाली में किया गया ।प्रतियोगिता का मैच इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेला गया।हॉकी मैच का फाइनल मुकाबला मेजबान सिटी कोतवाली व पाठशाला विद्यालय राजाखेड़ा के मध्य खेला गया। जिसमें सिटी कोतवाली विद्यालय की टीम ने पाठशाला विद्यालय राजाखेड़ा को 5-0 से पराजित किया।
इस अवसर पर सिटी कोतवाली विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रमन परमार ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल भावना के साथ खिड़की अच्छे खेल का परिचय दें। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में खेलों का बहुत महत्व है आप खेलों के माध्यम से अपने बेहतर भविष्य का निर्धारण कर सकते हैं। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी बहुत की ना किसी खेल में रुचि अनुसार भाग लेना चाहिए।इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक संतोष राजपूत, विजय दिवाकर, मोहम्मद जाकिर हुसैन अजय बघेल, जावेद एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।