धौलपुर।स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला धौलपुर की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया। जिला संयोजक समरथ गुर्जर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद लगातार प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर सभी शिक्षण संस्थानों में आंदोलनरत कर रही है परंतु राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी असफलता का ठीकरा छात्रसंघ चुनाव एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर फोड़ते हुए लाखों युवाओं की आवाज को दबाने का कार्य किया है। नगर मंत्री सूरज गुर्जर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की सतत मांग के परिणामस्वरूप राजस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई, किंतु यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन इस नीति के क्रियान्वयन में अपनी कमियों को छुपाने हेतु सारा दोष छात्रसंघ चुनाव पर डालकर अपनी असफलता को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रांत सोशल मीडिया सहसंयोजक विष्णु भारद्वाज ने बताया कि गत तीन वर्षों से प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव नहीं हो रहे हैं। सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन का हवाला देते हुए वर्तमान सत्र में इसके प्रावधान लागू करने, एकेडमिक कैलेंडर को व्यवस्थित करने तथा पाठ्यक्रम और परीक्षाओं को पुनर्संयोजित करने की दलील देना उनकी घोर लापरवाही को दर्शाता है। जबकि लिंगदोह समिति की सिफारिश के अनुसार सत्र प्रारंभ होने के आठ सप्ताह के भीतर चुनाव होना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना कि “वर्तमान परिस्थितियों में छात्रसंघ चुनाव करवाना शैक्षणिक गतिविधियों में बाधा उत्पन्न करेगा। इस दौरान विष्णु भारद्वाज, विकास अग्रवाल, आकाश दिवाकर, नितिन चौधरी, पालवेंद्र गुर्जर, रघुराज परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।