कोटा।स्मार्ट हलचल|बधित बाल विकास केन्द्र, विज्ञान नगर कोटा में बुधवार को इनरव्हील क्लब के सहयोग से लगभग 300 दिव्यांग बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।अध्यक्ष चारू जैन ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बधित बाल विकास केन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, झालावाड़ रोड पर किया गया। शिविर में बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र, दंत, कान-गला, स्त्री रोग, मानसिक स्वास्थ्य,समान्य जांच,तथा अन्य विशेषज्ञ जांच की गई। इस क्लब सचिव नीरजा कोहली,प्रीति गौत्तम,नीता जैन,अल्का शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद रही। शिविर सुबह 11 बजे से 03 बजे तक चला।
चिकित्सक दल की सेवाएँ
सचिव नीरजा कोहली ने बताया कि इस अवसर पर शहर के विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ दीं। इनमें डॉ. अशरफ बखनेता, डॉ. अंजना राजस्वार, डॉ. भारतेंद्र बैरवा, डॉ. दिनेश भेरवानी, डॉ. शेषा माथिवन, डॉ. हेमन्त कुण्डनानी, डॉ. बसंती पूनिया, डॉ. मनीषा सिंघल, डॉ. ममता गुप्ता, डॉ. राकेश सिंघल, डॉ. धर्मेश मंगला, डॉ. विनोद चौधरी, डॉ. विवेक गोयल, डॉ. विकास माहेश्वरी और डॉ. कमल आंटीवाल सहित 17 डॉक्टर ने अपनी सेवाएं दी। सभी विशेषज्ञों को क्लब की ओर से स्मृति चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।
निर्देशिका सर्वेश्वरी रानीवाला ने कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण और समाज में सहयोग की भावना को मजबूत बनाते हैं।