स्वच्छ भारत मिशन की खुली पोल पालिका प्रशासन मौन
स्मार्ट हलचल दूनी/टोंकनगर पालिका देवली टोंक क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 देवली गांव माली धर्मशाला के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे वार्डवासियों को काफी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।एवं बरसात के मौसम में गंदगी काफी दिनों से पड़ी होने से मच्छर पनप रहे हैं एवं पूरे वार्ड में दुर्गंध फैल रही है जिससे मौसमी बीमारियों के होने की आशंका है।और उसी रास्ते से नन्हे मुन्ने बालक स्कूल जाते हैं गंदगी और दुर्गंध से निकलना मुश्किल हो रहा है साथ कि गन्दी पोलोथिन आदि को बेसहारा पशु अपना नवाला बना कर जोखिम हो रहे है।गांव व आसपास वालों ने पालिका प्रशासन से उक्त गंदगी को जल्द से जल्द निस्तारण करवा कर आमजन को जल्द से जल्द राहत प्रदान करने की मांग की है।