(हरिप्रसाद शर्मा )
स्मार्ट हलचल| पुष्कर/ अजमेर/धार्मिक तीर्थ नगरी पुष्कर में बुधवार को सुहागिन महिलाओं ने बछ बारस का पर्व हर्षोल्लास व श्रद्घा से मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं गाय व बछड़े की पूजा की तथा बाजरा व मोठ से बने भोजन किया।बुधवार की सुबह सुबह बछ बारस गऊएँ पूजन करने वाली महिलाओं ने जगह जगह भीड़ देखी गई । बताया जाता है कि महिलायें गाय-बछड़े की पूजा कर अपने पुत्रों की दीर्घायु की मंगल कामना की । पूजन के पश्चात बछ बारस की कथा सुनाने की रस्म अदा करती है।