गुरला :-(बद्री लाल माली)कोटपुतली बहरोड़ में आयोजित हुई केंद्रीय विद्यालय दक्षिण जॉन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भीलवाड़ा की थ्वीशा सैनी ने 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के 42 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। इस जीत के साथ, थ्वीशा ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सुवाना की कक्षा 6 की छात्रा मात्र 12 साल की उम्र है और यह प्रथम बार ही भाग लिया है थ्वीशा ने प्रशिक्षक के मार्ग दर्शन में कड़ी मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद असलम डायर ने बताया कि छात्रा थ्वीशा खेल के साथ ही पढाई को भी उचित समय देती है। इस उपलब्धि से उनके परिवार और भीलवाड़ा में खुशी का माहौल है। डायर ने बताया कि यह प्रतियोगिता कोटपुतली-बहरोड़ जिले में आयोजित की गई थी, जिसमें राजस्थान, गुजरात एवम मध्य प्रदेश राज्य के प्रतिभागियों ने भाग लिया। थ्विशा ने बेहतरीन खेल भावना और दमदार प्रदर्शन से यह पदक हासिल किया है।