भीलवाड़ा । अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा दिल्ली स्थित होटल अशोक में राष्ट्रीय रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भीलवाडा के रक्तवीर गोपाल विजयवर्गीय एवं मनीष चेचाणी को रक्तवीर सम्मान से सम्मानित किया गया । अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला , अति विशिष्ठ अतिथि माननीय विधि एवं न्याय मंत्री भारत सरकार की अनुपस्थिति में अति विशिष्ट अथिति माननीय कवींद्र गुप्ता उपराज्यपाल लद्दाख , अशोक अग्रवाल अध्यक्ष आईवीएफ द्वारा सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव एवं हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के संस्थापक गोपाल विजयवर्गीय को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृट कार्यो 86 बार रक्तदान एवं मनीष चेचाणी को 101 बार रक्तदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर माननीय राज्यसभा सदस्य
नरेश बंसल उत्तराखंड, अशोक मित्तल पंजाब, श्रीमती धर्मशीला गुप्ता बिहार, सुजीत कुमार उड़ीसा, रामेश्वर कुमार आसाम लोकसभा सदस्य माननीय दामोदर अग्रवाल भीलवाडा राजस्थान , सुधीर गुप्ता मध्यप्रदेश, संजय जयसवाल बिहार , अतुल गर्ग उत्तरप्रदेश, ब्रजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़, सुदामा प्रसाद बिहार, मन्नालाल रावत उदयपुर, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, अनिल अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मानित किया गया । विजयवर्गीय एवं चेचाणी ने माननीय भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल एवं अंतरास्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का इस भव्य रक्तवीर सम्मान समारोह के आयोजन से देशभर के रक्तवीरो का मिलन करवाने एवं नई प्रेरणा प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया ।