मुकेश खटीक
मंगरोप। कस्बे में इन दिनों बिजली विभाग की लापरवाही से आमजन बेहद परेशान है।पिछले एक सप्ताह से बिजली की आंख-मिचौली का दौर चल रहा है।कभी बिजली पांच मिनट आती है तो दस मिनट गुल हो जाती है।इस बार-बार की कटौती से लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब होने की कगार पर पहुंच गए हैं।कई घरों में तो बल्ब और अन्य उपकरण जल भी चुके हैं।स्थिति यह है कि बीते दो दिनों से हर दस मिनट बाद बिजली सप्लाई ठप हो रही है।इससे कस्बेवासियों का दिनचर्या तो प्रभावित हो ही रहा है,साथ ही सबसे ज्यादा नुकसान बिजली पर आधारित कारोबारियों को हो रहा है।कंप्यूटर,मशीनरी और अन्य विद्युत उपकरणों पर आधारित व्यवसाय बार-बार बिजली गुल होने से चौपट हो रहे हैं।उपभोक्ताओं का आरोप है कि समय पर बिल जमा नहीं कराने पर तो बिजली विभाग के कर्मचारी तुरंत घरों पर पहुंचकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर देते हैं, लेकिन उपभोक्ताओं को निरंतर और सुचारू आपूर्ति देने की जिम्मेदारी निभाने में विभाग नाकाम साबित हो रहा है।ग्रिड स्टेशन पर संपर्क करने पर बिजलीकर्मियों द्वारा वीसीबी (वैक्यूम सर्किट ब्रेकर) खराब होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से ग्रिड स्टेशन पर वीसीबी खराब पड़ी है।कर्मचारी हर बार नई मशीन आने का बहाना बनाकर उपभोक्ताओं को टालते आ रहे हैं।कस्बेवासियों का कहना है कि अगर स्थिति यही रही तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों से शीघ्र हस्तक्षेप कर समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।