भीलवाड़ा । गुरुवार को भीलवाड़ा में राजस्थान के राजविका सीआरपी संविदा कर्मचारी यूनियन सीटू की ओर से श्रमिक साथियों की बैठक रखी गई जिसमें प्रदेश की नेता कैलाश कंवर ने अध्यक्षता की। भीलवाड़ा के सीटू के वरिष्ठ नेता एडवोकेट ओमप्रकाश देवानी ने भी संबोधित किया सभी साथियों की समस्याओं को सुना गया प्रदेश स्तर पर राजीविका श्रमिकों को लेकर संघर्ष के संबंध में विचार विमर्श किया गया बैठक में अनीता कंवर को जिला संयोजक नियुक्त किया गया सहसंयोजक टीना कंवर को नियुक्त किया। इसी माह में विस्तृत मीटिंग साथियों की की जावेगी।