दिलखुश मीणा
सावर (अजमेर)@स्मार्ट हलचल|लालसोट तहसीलदार अमितेश मीणा पर अधिवक्ताओं के उग्र समूह द्वारा किए गए हमले के विरोध में राजस्थान पटवार-कानूनगो संघ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम सावर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।संघ पदाधिकारियों ने कहा कि 19 अगस्त को तहसील कार्यालय लालसोट में तहसीलदार एवं कार्यालय स्टाफ के साथ सामूहिक मारपीट, तोड़फोड़, दस्तावेजों को नष्ट करने तथा राजकाज में बाधा डालने की घटना लोकतांत्रिक व्यवस्था और प्रशासनिक तंत्र पर सीधा हमला है।
ज्ञापन में संघ ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही बरतने वाले थानाधिकारी को निलंबित करने तथा भविष्य में राजस्व अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई।
पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो गुरुवार 22 अगस्त से पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
संघ ने स्पष्ट किया कि तहसीलदार केवल राजस्व अधिकारी ही नहीं बल्कि कार्यपालक मजिस्ट्रेट भी होते हैं और उन पर हमला लोकतंत्र की प्रशासनिक रीढ़ पर हमला है।