Social media influencers took out a candle march regarding Manisha murder case
जयपुर।स्मार्ट हलचल|भिवानी में हुए मनीषा हत्याकांड को लेकर मानसरोवर में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लव गुरु द्वारा शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च रजत पथ से सिटी पार्क तक निकाला गया। कैंडल मार्च में सैकड़ों लोग उपस्थित रहें। कैंडल मार्च की समाप्ति पर युवाओं ने शासन और प्रशासन की विफलता को लेकर नारेबाजी की और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय देने के साथ-साथ हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी दिए जाने की मांग की। कैंडल मार्च में शामिल लव गुरु, विनोद मीणा, शिवदान गुर्जर, लप्पू सचिन, इसरार लाडनूं , मोनिस राजा, मोहित शर्मा, विष्णु शर्मा सहित जयपुर के सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मौजूद रहें।