लटुरलाल मीणा को बनाया मेला संयोजक
बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिले के लाखेरी उपखंड क्षेत्र के देईखेडा कस्बे में चार दिवसीय तेजाजी मेले के आयोजन को लेकर राजीव गांधी सेवा केंद्र पर सरपंच राजकुमार मीना की अध्यक्षता में ग्रामवासियों की बैठक आयोजित हुई ।जिसमें आयोजन को लेकर ग्रामवासियों ने अपने-अपने विचार रखे । समिति सदस्य अशोक मीणा ने बता की बैठक में सर्वसम्मति से मेला संयोजक के रूप में लटूर लाल मीना को मनोनित किया गया और कार्यकारिणी गठित कि गयी । जिसमें धर्मराज जु़डवाल को कोषाध्यक्ष , प्रहलाद बोध को सचिव , जानकीलाल मीना को वरिष्ठ सचिव बनाया वही सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति में लखन मीना, सियाराम गूर्जर को जिम्मेदारी सौंपी गई।
खेल कूद प्रभारी पूर्व उप सरपंच राजेश मीणा, बद्रीलाल मीना को बनाया गया।सह कोषाध्यक्ष प्रहलाद मेरूठा, व्यवस्था पर ब्रजेश मीना, महावीर मीना, बद्रीलाल,को जिम्मेदारी सौंपकर कार्यकारणी में करीब दो दर्जन से अधिक युवाओं को मेंले का सदस्य बनाया गया ।
चार दिवसीय कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों, राजस्थानी आर्केस्ट्रा, सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम,समापन पर कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।