जानबूझकर परेशान करने का आया मामला सामने लाखों रुपए का हुआ नुकसान,
भरत देवड़वाल
जयपुर।स्मार्ट हलचल| राजधानी जयपुर, वार्ड नंबर 81,माधव नगर, मकान नं 211, गली नम्बर 5, महारानी फार्म, दुर्गापुरा, जयपुर का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक पड़ोसी के मकान नं 212 के गटर, बाथरूम लाइन और शिविर लाइन का मलमूत्र और गंदा पानी दूसरे पड़ोसी के मकान में आ रहा है, जिससे की दुसरा पड़ोसी बेहद परेशान है ।
मामले की जानकारी
पीड़ित पड़ोसी ने बताया कि उनके पड़ोसी ने जानबूझकर अपने मकान की शिविर लाइन को नुकसान पहुंचाया है, जिससे उनके मकान में मलमूत्र और गंदा पानी भर जाता है। जिससे उनके मकान में बदबू फैल गई है, और रहना मुश्किल हो गया है, मकान में पड़ोसी के बाथरूम लाइन के पानी आने से मकान हुआ अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गया है, पड़ोसी अमरचंद बैरवा को व उनके परिजनों को कहीं महिनों से कहीं बार उक्त समस्या को अवगत कराएं जाने के बावजूद जानबूझकर दूसरे पड़ोसी को परेशान करने का आया मामला सामने।
नुकसान
पीड़ित पड़ोसी का कहना है कि पड़ोसी मकान संख्या 212 अमरचंद के मकान के गटर बाथरूम के कहीं दिनों से लगातार पानी आने से इस समस्या के कारण उनका मकान अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गया है उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनके पड़ोसी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनके मकान को नुकसान पहुंचाने वाले पानी को रोकने के लिए पाबंद किया जाए।
कार्रवाई की मांग
पीड़ित पड़ोसी ने प्रशासन से मांग की है कि उनके पड़ोसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उनके मकान को नुकसान पहुंचाने वाले पानी को रोकने के लिए पाबंद किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि उन्हें हुए नुकसान की भरपाई की जाए।