शाहपुरा। शहर के गांधी पूरी, रामनगर, ज्योति नगर और शांति नगर भीलवाड़ा रोड क्षेत्रों में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि राहगीरों पर अचानक झुंड बनाकर कुत्ते हमला कर देते हैं। कई बार दोपहिया वाहन चालकों की गाड़ी का पीछा करते हुए ये कुत्ते दूरी तक दौड़ते रहते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। खासकर रात के समय स्थानीय लोग डर-डर कर इन रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए।
सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट आदेश
गौरतलब है कि देशभर में बढ़ रही आवारा कुत्तों की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट और कई उच्च न्यायालय पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि प्रत्येक नगरपालिका और नगर परिषद अपने क्षेत्र में आवारा कुत्तों की गणना, टीकाकरण और नसबंदी की ठोस व्यवस्था करें।
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए प्रशासन को आवारा कुत्तों के हमलों से बचाव हेतु तुरंत प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
अन्य शहरों की मिसाल
कई जगहों पर नगर निकायों ने विशेष अभियान चलाकर कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण और शेल्टर होम में रखने की व्यवस्था की है। लेकिन शाहपुरा में अभी तक इस दिशा में गंभीर पहल नजर नहीं आ रही है।
स्थानीय निवासियों की मांग
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन और शाहपुरा नगर पालिका से मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट और अन्य न्यायालयों के आदेशों की पालना करते हुए तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए, ताकि किसी बड़ी घटना से पहले लोगों को राहत मिल सके।