पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के कीरो की झोपड़ियां में एक महिला की विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू की । हमीरगढ़ थाने के एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कीरो की झोपड़ियां में रहने वाली नारायणी देवी पत्नी ओंकार किर उम्र 50 वर्ष ने गुरुवार रात करीब 8 बजे अपने ही घर पर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।जिससे महिला की हालत बिगड़ गई।महिला की हालत बिगड़ने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई,फिर परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए निजी साधन की सहायता से जिला अस्पताल लाए,जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया था। थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस का कहना है फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि महिला ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया है पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।