स्मार्ट हलचल/मंडावर। प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तंवर ने दौसा जिला कार्यकारिणी विस्तार करते हुए। निवासी ऊकरूंद नीरज मीणा को दौसा जिला मिडिया प्रभारी न्यूक्त किया गया है। नीरज मीणा पूर्व में मीन सेना अध्यक्ष एवं श्रीमीन सेना में अध्यक्ष और भाजपा आईटी सेल संयोजक के रूप में काम कर चुके हैं। वहीं राजेंद्र सिंह तंवर ने बताया हैं कि नीरज मीणा को हमारे संगठन से जुड़े हैं उनसे हमें मजबूती प्रदान होगी। वहीं नीरज मीणा के जिला मिडिया प्रभारी बनने के बाद उनके चहेते और समर्थकों ने बधाई दी। वहीं नीरज मीणा ने सभी का बाजार में मिठाई बांटी।