दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को सावर क्षेत्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, केकड़ी गेट, सावर में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवाई एल्बेंडाजॉल निःशुल्क प्रदान की गई। इस अवसर पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेमीचंद सामरिया और संस्था प्रधान राजेश पारीक मौजूद रहे।
विशेषज्ञों ने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों में कुपोषण, खून की कमी, थकान और शारीरिक-मानसिक विकास में बाधा पैदा करता है। इसलिए 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, मदरसों, महाविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों में दवाई प्रदान की गई।
मॉप-अप दिवस 29 अगस्त को
जो बच्चे 22 अगस्त को दवाई नहीं ले पाए, उन्हें 29 अगस्त को मॉप-अप दिवस पर दवाई दी जाएगी। विभाग ने बताया कि यह दवा सभी उम्र के लिए सुरक्षित है।
सुरक्षा के निर्देश
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को बच्चों को अपने सामने दवाई खिलाने और दवाई को चबाकर खाने की सलाह दी गई। हल्का दर्द, उल्टी या थकान जैसे सामान्य लक्षण होने पर घबराने की जरूरत नहीं है।
स्वच्छता और रोकथाम के उपाय
बच्चों और अभिभावकों को स्वच्छ पानी पीना, साफ-सफाई, ढका हुआ भोजन, खुले में शौच से परहेज, हाथ धोने की आदत और जूते पहनना जैसी आदतों को अपनाने के लिए जागरूक किया गया।
आपात स्थिति में सहायता
किसी भी चिकित्सकीय समस्या में तुरंत 108 नम्बर एम्बुलेंस सेवा या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करने की अपील की गई।