शाहपुरा, पेसवानी
कोठियां समीपवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा पालोला कोठियां में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गीता माहेश्वरी ने औचक निरीक्षण किया।हरियालो राजस्थान , प्रवेशोउत्सव की प्रगति की समीक्षा व विद्यालय भवन की स्थिति का जायजा लिया।
कक्षा 7 में गणित विषय के स्तर को परखा और विद्यालय अभिलेख संधारण, पुस्तकालय पुस्तक वितरण की स्थिति, गरिमा पेटी, एमडीएम, , पेयजल टंकी साफ-सफाई, शौचालय, मूत्रालय, किचन शेड साफ-सफाई, अनाज भंडारण, पायलट प्रोजेक्ट कक्षा 5 गणित,धारा प्रवाह पठन,इंस्पायर अवार्ड, राज्य सरकार की छात्रवृत्ति योजना, आपणी लाडो, बाल सुरक्षा सहित योजनाओ वअभिलेखों की जांच की। विद्यालय अभिलेख संधारण एवं परिसर स्वच्छता से अभिभूत हुए। संस्था प्रधान अरवत्यार अली ने परीक्षा परिणाम नवोदय मे चयन,भामाशाह एवं जन सहयोग शैक्षिक, सहशैक्षिक व भौतिक गतिविधियों की प्रगति ,शिक्षा से वंचित वर्ग घुमंतू जाति के 12 बालको को पहली बार नामांकन नामांकन में शत प्रतिशत लक्ष्य की जानकारी दी । इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल बलाई विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य कनक गुर्जर, मीना खटीक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे।