नीरज मीणा
महवा। स्मार्ट हलचल/महवा विधानसभा क्षेत्र के गांव टोडरा कोलरा से सातवीं ध्वज पद यात्रा भैरू बाबा की प्रांगण से पूजा अर्चना करके डीजे के साथ निकाली गई। जिसमें गांव टोडरा कोलरा से पदयात्रा देव धाम जोधपुरिया के लिए रवाना हुई। जिसमें ग्रामीणों ने ध्वज धारक रमेश पोसवाल, गोरिया गुर्जर, विश्राम गुर्जर, भीम सिंह गुर्जर बड़ागांव, शिवराम गुर्जर का स्वागत समान किया है। जिसमें मंदिर सेवक हंसराम गुर्जर,सुमर गुर्जर, निहाल सिंह गुर्जर, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के सचिव चतर पोसवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।