उदयपुर 22 अगस्त|स्मार्ट हलचल|जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट उदयपुर में गत सोमवार से आयोजित पांच दिवसीय ई-कंटेंट निर्माण प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ।प्रभाग प्रभारी अधिकारी हरिदत्त शर्मा के अनुसार इस प्रशिक्षण में उदयपुर तथा सलूंबर जिले से चयनित तकनीकी रूप से दक्ष 40 शिक्षकों ने विभिन्न प्रविधियों के अभ्यास के साथ ई-कंटेंट निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
आज शुक्रवार को आयोजित समापन सत्र में डाइट प्रिंसिपल शीला काहाल्या ने अपने उदबोधन में संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ई-कंटेंट से प्राप्त ज्ञान की विद्यालय स्टाफ के साथियों तथा विद्यार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने संभागियों से उच्च गुणवत्ता वाली ई कंटेंट सामग्री निर्माण का आह्वान भी किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में दक्ष प्रशिक्षक लखन लाल शर्मा ने ओपन सोर्स वीडियो एडिटर, स्टॉप मोशन, एनीमेशन, मेंटीमीटर, ऑडासिटी, सॉफ्ट डाटा से ऑडियो तथा वीडियो तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया।
संस्थान के चिराग सैनानी में साइबर सेफ्टी जागरूकता तथा डिजिटल लर्निंग में ए आई टूल्स के उपयोग का प्रशिक्षण प्रदान किया।
डाइट के इटी प्रभाग की प्रभागाध्यक्ष बीना कंवर राजपूत के अनुसार डाइट द्वारा आगामी कार्यशालाओं में प्राथमिक कक्षाओं के विभिन्न विषयों के लिए ई-कंटेंट का निर्माण इन्हीं तकनीकी दक्ष शिक्षकों द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सत्रों में गौरव श्रीमाली, स्नेहा बत्रा, लोकेश सालवी, नकुल चौबीसा तथा रेखा मीणा सहित कई शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दी।