शहर के अंदर रहने वालों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए करना पडा परेशानी का सामना
स्मार्ट हलचल|लगातार बारिश के कारण नवल सागर तालाब पानी की आवक बराबर बनी हुई है इस लिए नवल सागर तालाब के गेट खोल कर पानी की निकासी की गई। जिसके कारण बूंदी शहर के मुख्य बाजार में पानी आ
गया और जिससे बालचंदपाडा,कागदी देवरा,नाहर का चोंहटा, उपरला बाजार आदि ईलाके के लोगो की आवाजाही बंद हो गई।सदर बाजार में वाहनों की आवाजाही भी इस समय बंद है।
बालचंदपाडा,कागदी देवरा,नाहर का चोंहटा, उपरला बाजार आदि ईलाके के लोगो को अपने घरों पर पहुंचने के लिए बाईपास रोड होके जाना पड रहा है