ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|पूज्य सिंधी पंचायत देहली के इंडस सिंधु ऑर्गनाइजेशंस के अध्यक्ष नितिन कालरा ने बताया कि भारतीय सद्भभावना मंच आर एस एस के राष्ट्रीय सलाहकार सीए डा अर्जुन मूंदड़ा एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सेवा (आर एस एस) के अध्यक्ष आबिद शेख एवं इरशाद चेन वाला का चालिहा महोत्सव के 36 वे दिन कार्यकारिणी दादा लखमी चंद मकरानी की अध्यक्षता में नितिन कालरा एवं भरत भाई द्वारा किया। पटका एवं प्रसाद भेंट कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष लख़मी चंद ने स्वागत उदबोधन में बताया कि संस्थाओं की कड़ी में भारतीय सद्भावना मंच के सीए मूंदड़ा एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के आबिद शेख जो कि राष्ट्रीय पदाधिकारी है का आगमन पूज्य सिंधी पंचायत के लिए गौरव का विषय है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आबिद शेख ने सर्व कोम सर्व धर्म जाति वर्ग का हिंदुस्तान में जिस तरह से सिंधी समाज अपने आप में कई समाज का संगम है एवं सभी धर्म जातीयों के साथ दिली संबंध है बहुत अनुकरणीय है उन्होंने कश्मीर पहलगाम में आयोजित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं भारतीय सदभावना मंच के संयुक्त तत्वावधान में देवर्षि इंद्रेश कुमार के साथ तिरंगा यात्रा का वृतांत भी बताया और सर्व धर्म पर एक कविता गा कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
राष्ट्रीय सलाहकार सीए मूँदडा ने बताया कि सिंधी समाज त्याग समर्पण व्यवसाय एवं राष्ट्र भक्ति की प्रतिमूर्ति है वो स्वयं चित्तौड़गढ़ में सिंधी समुदाय के बीच कॉलोनी में रह चुके हैं व उन सभी से आत्मीय एवं अच्छा व्यवहार है इसके अतिरिक्त सिंधी समाज में चालिहा एक धर्म आस्था का आयोजन है जिसे भगवान जुले लाल जो सिंधी समाज के आराध्य है को रिझाने के लिए विविध सांस्कृतिक, मनोरंजन, पूजा, नाच, कीर्तन गायन के रूप में 40 दिन मनाया जाता हैं समय सिंधी समाज को बधाई एवं शुभकामनाए दी
कार्यक्रम में गायक कलाकार लता परदेसी ने सुरीली आवाज में नाच गायन करा सबका मन मोह लिया।
सीए अर्जुन मूंदड़ा ने बताया की देहली प्रवास के दौरान भारतीय सदभावना मंच एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के आगे के राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में देवर्षि इंद्रेश कुमार से गहन चर्चा हुई एवं मूंदड़ा ने बताया कि भारतीय सदभावना मंच का एक कार्यालय देहली में शीघ्र खोला जाएगा ताकि देश भर की गतिविधियां सुनियोजित तरीके से चलायी जा सके।