महेंद्र कुमार सैनी
नगर फोर्ट: स्मार्ट हलचल/चोरू कस्बे में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कथित अनदेखी एवं उदासीनता के चलते हुए करीब 1 सप्ताह से चौरु क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही हैं इससे आमजन का जीवन दुश्वार हो गया है। जानकारी के अनुसार रात्रि के समय तीन से चार घंटे तक अघोषित विद्युत कटौती की जा रही हैं। इससे महिलाओं को एवं बच्चों को इस गर्मी एवं उमस के मौसम में काफी कठिनाइयों का सामना करने पर मजबूर है।अघोषित विद्युत कटौती के चलते कस्बे सहित क्षेत्र में मलेरिया व संक्रामक रोग फैलने का अंदेशा बना हुआ है। अघोषित विद्युत कटौती के चलते हुए छात्रों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। छात्र अपना अध्यापन कार्य भी समय पर नहीं कर पा रहे हैं। कस्बे की पेयजल व्यवस्था भी चरमरा गई हैं जिससे कस्बे वासियों का जीवन जीना दुश्वार हो गया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों से अघोशित विद्युत कटौती के संबंध में जब जानकारी ली जाती है तो विभाग के अधिकारी अघोषित विद्युत कटौती का संतोषजनक जवाब देने का एक उपाय है कि आगे से गई है। इससे आम उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों से जूझ रहे है। क्षेत्र के चौरु सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में एक सप्ताह से दिन व रात्रि में दर्जनों बार अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है।