(शशिकांत शर्मा)
वैर|स्मार्ट हलचल|न्यायालय परिसर में अधिवक्ता देवेंद्र पाठक के निर्देशन एसीजेएम नमो नारायण मीणा की उपस्थिति में किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में बोतल पाम के पादपो का रोपण किया गया इस अवसर पर एसीजेएम मीणा, एडवोकेट देवेन्द्र पाठक ने कहा कि प्रत्येक जीव को प्राण वायु की आवश्यकता होती है प्राण वायु के अलावा जीवन संभव नहीं है वसुंधरा के श्रृंगार पेड़ हैं। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए , बड़े पेड़ों से अधिक बारिश होती है जिससे पर्यावरण शुद्धि के साथ क्षेत्र में घट रहे जलस्तर को भी बढ़ावा मिलता है!
फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संयोजक यतेन्द्र पाण्डेय् ने बताया ।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरीश भारद्वाज ,एडवोकेट मोहन प्रकाश ,एडवोकेट ओम प्रकाश व्यास , एडवोकेट पदमेश शर्मा, शशीकान्त शर्मा, दुष्यंत पाठक धनेश शर्मा मुकेश टाइपिस्ट सहित अनेक न्यायालय परिषद के अधिवक्ता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।