महावीर सेन
स्मार्ट हलचल|मांडलगढ़ कस्बे गेणोली गांव से 15 दिवसीय चारधाम यात्रा दर्शन के लिए बस द्वारा लौटेने पर सभी श्रद्धालु यात्रा पूर्ण कर सकुशल पहुंचे यात्रा के दौरान घिसू मीणा , भूरा माली, कछावा भुरा भील का स्वागत किया क्षेत्रवासियों और परिजनों ने डीजे पर बंनदोरी का कार्यक्रम शुरू किया जो बजार से शुरू होकर भगवान चारभुजा नाथ मंदिर परिसर पहुंचेगी एवं देव नारायण भगवान के दर्शन किया फूलमालाओं से स्वागत किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे