पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में सीएमएचओ डॉ संजीव शर्मा के कार्यभार सँभालने के बाद राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा के नेतृत्व में भीलवाड़ा से अलग अलग जगह से आए नर्सिंग ऑफिसर ने सीएमएचओ डॉ शर्मा का साफा पहनाकर एव माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया तथा ये विश्वास दिलाया कि नर्सेज हमेशा अपनी ज़िम्मेदारी के प्रति जागरूक रहेंगे तथा जिलाध्यक्ष शर्मा ने सीएमएचओ से भी नर्सेज की समस्या का निवारण जल्दी करने की बात कही । स्वागत करने पूरे जिले से नर्सिंग ऑफिसर आए जिसमें जिला सरक्षक अनुभव जोशी, सयोजक दिनेश पुरोहित, कार्यकारी जिलाध्यक्ष कैलाश जीनगर, कार्यकारी जिलाध्यक्ष चंदा स्वर्णकार, सचिव शोभित शर्मा, हमीरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गौरव शर्मा, खिलेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, रामदेव क्षोत्रिय, सुमन्त व्यास, शाहिद अंसारी, पुजा प्रजापत, अपूवा प्रजापत, डिम्पल कोली, पुजा धोबी, दिव्या पुरोहित, हिंना पिंजरा, सतोष पूर्बिया सहित अलग अलग जगहों से आए नर्सेज उपस्थित थे सभी में CMHO डॉ शर्मा का स्वागत करटी हुए उनके उज्जवल भविष्य की भगवान से प्रार्थना की ।