मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।शहर के वात्सल्य हॉस्पिटल में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।आयोजक समिति सदस्य विद्या वर्मा,वीरेंद्र सिंह व रोहित वैष्णव ने बताया कि शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और एक यूनिट रक्त किसी मरीज की जिंदगी बचाने में सहायक होता है।शिविर के दौरान नारायण भदाला,शुभम शर्मा,प्रेम शंकर जाट,दिनेश कुमार मुकेश सेन,युवराज सिंह व धनराज सिंह पुरावत सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।सभी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान के महत्व को समझें और समाज सेवा में भागीदार बनें।