रोहित सोनी
आसींद, स्मार्ट हलचल। कस्बे में शुक्रवार देर रात अचानक लगी भीषण आग ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। सरकारी अस्पताल के पास स्थित नव-भारत मेडिकल स्टोर देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गया। इस हादसे में दवाइयों, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नकद सहित करीब 30 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
रात 4:30 बजे गूंजा चीख-पुकार का माहौल
दुकान मालिक प्रभुलाल गुर्जर ने बताया कि वह शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। आधी रात करीब 4:30 बजे अचानक फोन पर पड़ोसियों ने सूचना दी कि मेडिकल स्टोर से धुआँ और लपटें उठ रही हैं। जब वे मौके पर पहुँचे तो चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल था। अग्निशमन दल और पुलिसकर्मी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए, लेकिन तब तक मेडिकल स्टोर पूरी तरह खाक हो चुका था। गर्मी से दुकान का लोहे का शटर तक टूट गया।
दवाइयाँ, कंप्यूटर व कैश सब राख
दुकान में रखी लगभग 15 लाख की महंगी दवाइयाँ, काउंटर, फर्नीचर, कंप्यूटर, प्रिंटर, फ्रीज, सीसीटीवी कैमरे व अन्य सामान करीब 7 लाख रुपए का और लगभग 5 लाख रुपए नकद सब आग की भेंट चढ़ गए।
साज़िश की बू!
पीड़ित प्रभुलाल गुर्जर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आशंका जताई है कि यह आग आकस्मिक नहीं बल्कि साज़िशन लगाई गई हो सकती है। उनका कहना है कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क फॉरेंसिक जांच से गुजरने पर आगजनी का असली राज सामने आ सकता है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल आसींद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है। इस भीषण अग्निकांड ने कस्बे के व्यापारियों और आमजन को भी दहला दिया है। लोग इसे सुनियोजित घटना मान रहे हैं और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की माँग कर रहे हैं।